Canadian prime minister Justin Trudeau his wife, Sophie Grégoire Trudeau and his family donned traditional Indian dress for his week-long visit to the country. Where an Indian designer has designed a dress worn by the dignitory.
आठ दिवसीय भारत दौरे पर आएं कनाडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परिवार संग जब साबरमती आश्रम पहुंचे तो जस्टिन ट्रूडो का पूरा परिवार पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आया। इस दौरान ट्रूडो की पत्नी सोफिया चंदेरी सूट में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस सूट को भारतीय डिजाइनर ने विशेष तौर पर सोफिया के लिए तैयार किया था।